अलीगढ़: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले सपाइयों ने काले झंडे व काले गुब्बारे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने पुतला भी फूंका.
सपाइयों का कहना है कि भाजपा के लिए दिन में कोरोना कहां चला जाता है. कोरोना के बढ़ते केसों के चलते भाजपा की रैलियां क्यों कराई जा रही है. इसका विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.
अलीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के विरोध में सपाइयों ने पुतला फूंका. अलीगढ़ के रामघाट रोड पर ताला नगरी इलाके में स्थित संत फिदेलिस स्कूल के मैदान पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जन विश्वास रैली को संबोधित करने आ रहे हैं.
इसी के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन से पहले काले गुब्बारे और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पुतला दहन भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
सपा युवा मोर्चा छात्र नेता रंजीत का कहना है कि भाजपा सरकार एक तरफ रात्रि में कर्फ्यू लगा रही है. आज अमित शाह आ रहे हैं, हजारों की भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. भाजपा ये बताए जो सत्ता के नेता हैं, उनसे कोरोना नहीं फैलेगा. भाजपा लोगों के जीवन से खेलना चाहती हैं. सपाई ऐसा नहीं होने देंगे. इसके विरोध में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका है.
समाजवादी पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय ने कहा कि आज हम लोगों ने अमित शाह का पुतला फूंका है. भाजपा सरकार जनता के साथ धोखा और व्यापारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये लोग एक तरफ तो अलीगढ़ में नुमाइश लगवाते हैं, इसके बाद रात्रि कर्फ्यू लगवा देते हैं. रात में लोग नुमाइश देखने जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं. बताइए, अमित शाह की रैली से क्या कोरोना नहीं फैलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप