उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: संगोष्ठी का आयोजन कर प्रेरणा-दीक्षा ऐप के बारे में शिक्षकों को किया गया जागरूक - Basic Education Department Aligarh

यूपी के अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी का आयोजन किया. इस संगोष्ठी में शिक्षकों को प्रेरणा ऐप और दीक्षा ऐप के बारे में जागरूक किया गया.

ETV BHARAT
संगोष्ठी का किया गया आयोजन.

By

Published : Dec 29, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:11 AM IST

अलीगढ़ :जिले में बेसिक विद्यालय के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कृष्णांजली सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी शिक्षकों को दी गई. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रेरणा ऐप और दीक्षा ऐप के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया गया. शिक्षा व्यवस्था में एक परिवर्तन लाया जा रहा है, ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक उत्कृष्ट काम कर सकें. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.

बेसिक शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी का किया आयोजन.

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश था कि बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से संवाद करें और शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के बारे में बताएं. जिसको लेकर इस संगोष्ठी में बताया गया कि शिक्षकों के लिए कितनी संवाभनाएं हैं. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं. वह छात्र अधिकतर गरीब तबके के भी होते हैं. यह बच्चे जितने शिक्षित होंगे, उतना ही समाज मजबूत होगा. कार्यक्रम में बताया गया कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है.

बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जिले के ढाई हजार स्कूलों के प्रधानाचार्य संगोष्ठी में शामिल हुए. साथ ही कहा कि शिक्षकों ने जो चीजें संगोष्ठी में सीखी है, उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करें. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक का संबंध केवल छात्रों के साथ न होकर अभिभावकों के साथ भी हो. इससे शिक्षा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि आज बेसिक शिक्षा विभाग में संसाधनों की कमी नहीं है. शिक्षकों में भी योग्यता की कमी नहीं है, लेकिन परिणाम 20 साल पहले जो आता था, वह आज नहीं आ पा रहा है.

पढ़ें:सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Last Updated : Dec 29, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details