अलीगढ़ :जिले में बेसिक विद्यालय के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कृष्णांजली सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी शिक्षकों को दी गई. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रेरणा ऐप और दीक्षा ऐप के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया गया. शिक्षा व्यवस्था में एक परिवर्तन लाया जा रहा है, ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक उत्कृष्ट काम कर सकें. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश था कि बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से संवाद करें और शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के बारे में बताएं. जिसको लेकर इस संगोष्ठी में बताया गया कि शिक्षकों के लिए कितनी संवाभनाएं हैं. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं. वह छात्र अधिकतर गरीब तबके के भी होते हैं. यह बच्चे जितने शिक्षित होंगे, उतना ही समाज मजबूत होगा. कार्यक्रम में बताया गया कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है.