अलीगढ़ः थाना क्वार्सी इलाके के चंदनिया खेड़ा में चाची से 'पत्नी' बनी महिला ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर प्रेमी भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल सरोज पति को छोड़कर भतीजे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसके पति से चार बच्चे भी हैं. उसने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी भतीजे की हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आयी है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका दूसरा प्रेमी अभी फरार है.
लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली चाची ने उतारा मौत के घाट, आरोपी दूसरा प्रेमी फरार
अलीगढ़ में चाची से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले प्रेमी भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सरोज को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि, थाना क्वार्सी क्षेत्र के चंदनिया खेड़ा इलाके में 4 दिसंबर को सतीश पुत्र गंगा प्रसाद की मौत की ख़बर आयी थी. जिसकी जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी गयी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक सतीश के शव का पोस्टमार्टम कराया, तो गला दबाने से उसकी मौत की पुष्टि हुई. परिजनों का आरोप था कि सतीश की हत्या उसकी पत्नी सरोज के ने करायी है. सरोज मृतक सतीश के चाचा वीरपाल की पत्नी थी. वीरपाल से सरोज के चार बच्च भी हैं. लेकिन कुछ वक्त के बाद वो भतीजे सतीश से प्रेम करने लगी. जिसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इसी दौरान सरोज का नाजायज संबंध पड़ोस में रहने वाले कपिल के साथ भी हो गया. जिसकी जानकारी होने पर सतीश विरोध करने लगा. इसी को लेकर सरोज और उसके दूसरे प्रेमी कपिल ने सतीश की सोते वक्त गला दबाकर हत्या कर दी. शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने की.