अलीगढ़: एएमयू के गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर छात्रों ने अनूपशहर चुंगी पर जाम लगा दिया. पूरा माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
छात्रों का प्रदर्शन जारी. 'वीसी गो बैक' के नारे लगाने वाले चार छात्रों को प्रॉक्टर ने पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने तीन छात्रों को रिहा दिया लेकिन एक छात्र अभी भी पुलिस कस्टडी में है. इससे नाराज एएमयू के छात्र सड़क पर उतर आए हैं.
छात्रों का प्रदर्शन जारी
रविवार को गणतंत्र दिवस पर कुछ छात्रों ने कुलपति के भाषण के दौरन 'वीसी गो बैक' के नारे लगाए थे. जिसके चलते चार छात्रों को पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी. इसके बाद कुछ छात्रों ने पहले प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद भी एक छात्र की रिहाई नहीं हुई तो अनूपशहर रोड के चुंगी चौराहे पर सैकड़ों छात्रों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारी छात्र वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
भारी पुलिस बल तैनात
छात्रों की इतनी भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स और आरएएफ को तैनात किया गया है. मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी सहित कई आलाधिकारी मौजूद हैं. हालांकि पुलिस ने तीन छात्रों को रिहा कर दिया है, लेकिन अभी भी एक छात्र पुलिस कस्टडी में है, जिसकी रिहाई के लिए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: AMU से पीएचडी कर रहे इराकी छात्र का कमरे में मिला शव