अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सौ दिन से बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के नाते छात्रों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है. 15 दिसम्बर को एएमयू में हुये बवाल के बाद से छात्र मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
कोरोना का दहशत पूरी दुनिया में है, जिसके चलते देश में लॉक डाउन किया गया है. छात्रों ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने की बात कही है. हालात को देखते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी धरने को छात्रों ने स्थगित कर दिया है.