उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा महेंद्र प्रताप सिंह को मिले भारत रत्न : अखिल भारतीय जाट महासभा

आगामी 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय के होने वाले शिलान्यास से पहले अखिल भारतीय जाट महासभा ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से शिलान्यास समारोह में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार को मंच पर ससम्मान स्थान, राजा साहब को भारत रत्न देने व देश के शिक्षण संस्थानों में 1 से 12 मई तक उनके जीवन परिचय एवं नीतियों को शामिल करने की मांग की है.

राजा महेंद्र प्रताप के परिवार को मिले मंच पर स्थान: अखिल भारतीय जाट महासभा
राजा महेंद्र प्रताप के परिवार को मिले मंच पर स्थान: अखिल भारतीय जाट महासभा

By

Published : Sep 12, 2021, 8:30 AM IST

अलीगढ़: आगामी 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलीगढ़ जिले में आगमन है. अलीगढ़ में विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. उनका यह दौरा कई राजनीतिक मायने भी रखता है. वहीं, पीएम के दौरे को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा ने इस शिलान्यास समारोह में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार को मंच पर ससम्मान स्थान, उनको भारत रत्न के साथ ही शिक्षण संस्थानों में 1 से 12 मई तक उनके जीवन परिचय एवं नीतियों को शामिल करने की मांग की है.




दरअसल, आपको बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के एक निजी गेस्ट हाउस में शनिवार को अखिल भारतीय जाट महासभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आगामी 14 सितंबर को अलीगढ़ में विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के आने से महज दो दिन पूर्व जाट महासभा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से राजा महेंद्र प्रताप सिंह व उनके परिवार को लेकर अनोखी मांग की है.

राजा महेंद्र प्रताप के परिवार को मिले मंच पर स्थान: अखिल भारतीय जाट महासभा

प्रेस वार्ता के दौरान युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी ने कहा है कि राजा जी के परिवार को मंच पर स्थान दिया जाए. इसके साथ ही राजा साहब को भारत रत्न दिए जाने की मांग की, मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में से 1 से 12 वी क्लास तक उनके जीवन परिचय एवं नीतियों को शामिल किया जाए और राजा महेंद्र प्रताप सिंह के सिद्धांतों को स्नातक के पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details