उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी शादी करने की सनक में हैवान बना पति, पत्नी को मरा समझकर जंगल में फेंका - अलीगढ़ ताजा खबर

अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के गौरोला गांव में गुरुवार को एक शख्स ने पत्नी का दुपट्टे से गला दबाकर उसे मरा समझकर जंगल में फेंक दिया. होश में आने के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.

etv bharat
पत्नी को मारकर दूसरी शादी करने की सनक में हैवान बना पति, लेकिन जिंदा बच गई पत्नी

By

Published : Jul 1, 2022, 2:16 PM IST

अलीगढ़ःजनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में एक शख्स ने गुरुवार को पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. दुपट्टे से उसका गला दबाया. इसके बाद उसे मरा समझकर मायके के पास घांघौली के जंगल में फेंक दिया. जंगल के रास्ते से जा रहे एक राहगीर ने महिला को देखा. तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे होश आ गया.

पत्नी को मारकर दूसरी शादी करने की सनक में हैवान बना पति

मामला टप्पल थाना क्षेत्र के गौरोला गांव का है. गांव के रहने वाले सुभाष ने तीन साल पहले अपनी बेटी चिंकी की शादी भरतपुर के रहने वाले कुलदीप से की थी. चिंकी के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल में उसको परेशान कर मारपीट की जाती थी. पति के साथ चिंकी ने बताया कि उसके जेठ भी परेशान करते थे. पति कुलदीप चिंकी को हमेशा मायके जाने का दबाव बनाता था.

वहीं बुद्धवार को पति ने चिंकी के भाई की बीमारी का बहाना कर उसे मायके भेजने की योजना बनाई. गुरुवार को चिंकी को भरतपुर से उसके मायके गौरोला गांव बोलेरो गाड़ी से पति ला रहा था. इस दौरान गाड़ी में पिंकी के साथ पति ने दुपट्टे से गला दबाया. पिंकी के कुछ समझने से पहले उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. चिंकी का गाड़ी में ही गला दबाकर पति ने यमुना एक्सप्रेस वे से उतर कर टप्पल के ही घांघौली के जंगल में मृत समझकर फेंक कर फरार हो गये.

अस्पताल में होश में आने के बाद चिंकी ने पुलिस को पति की करतूत को बताया. चिंकी ने बताया कि गाड़ी में ही पति ने दुपट्टे से गला घोंट दिया था. उसने बताया कि पति कुलदीप मुझे पसंद नहीं करते हैं. वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहते हैं. इसलिए मुझे बार-बार मायके जाने का दबाव बनाते हैं. वहीं इस मामले में चिंकी के पिता सुभाष ने थाना टप्पल में पति कुलदीप सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें-मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि मंदिर-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई 5 जुलाई को


थाना टप्पल प्रभारी इंस्पेक्टर जीडी सिंह ने बताया कि महिला गंभीर अवस्था में जंगल में पड़ी मिली थी. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. महिला पर जानलेवा हमला किया गया था. चिंकी के पिता की तहरीर पर जानलेवा हमला और दहेज एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details