अलीगढ़ःजनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में एक शख्स ने गुरुवार को पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. दुपट्टे से उसका गला दबाया. इसके बाद उसे मरा समझकर मायके के पास घांघौली के जंगल में फेंक दिया. जंगल के रास्ते से जा रहे एक राहगीर ने महिला को देखा. तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे होश आ गया.
मामला टप्पल थाना क्षेत्र के गौरोला गांव का है. गांव के रहने वाले सुभाष ने तीन साल पहले अपनी बेटी चिंकी की शादी भरतपुर के रहने वाले कुलदीप से की थी. चिंकी के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल में उसको परेशान कर मारपीट की जाती थी. पति के साथ चिंकी ने बताया कि उसके जेठ भी परेशान करते थे. पति कुलदीप चिंकी को हमेशा मायके जाने का दबाव बनाता था.
वहीं बुद्धवार को पति ने चिंकी के भाई की बीमारी का बहाना कर उसे मायके भेजने की योजना बनाई. गुरुवार को चिंकी को भरतपुर से उसके मायके गौरोला गांव बोलेरो गाड़ी से पति ला रहा था. इस दौरान गाड़ी में पिंकी के साथ पति ने दुपट्टे से गला दबाया. पिंकी के कुछ समझने से पहले उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. चिंकी का गाड़ी में ही गला दबाकर पति ने यमुना एक्सप्रेस वे से उतर कर टप्पल के ही घांघौली के जंगल में मृत समझकर फेंक कर फरार हो गये.