उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बोले SSP, कानून व्यवस्था किसी को हाथ में नहीं लेने देंगे

अलीगढ़ मासूम हत्याकांड को लेकर प्रदेश में माहौल गर्माता जा रहा है. खासकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. इसको लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि कानून व्यवस्था किसी को हाथ नहीं लेने देंगे.

आकाश कुलहरि, एसएसपी

By

Published : Jun 9, 2019, 11:41 PM IST

अलीगढ़: एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने बताया कि सोशल मीडिया परकेई लोगों ने टप्पल चलने का आह्वान किया था. यहां पर 50 लोगों की संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था किसी को हाथ में नहीं लेने देंगे. पुलिस ने कई संगठनों के युवकों को समझाया है. गांव में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स लगाई गई है.

क्या बोले एसएसपी

  • वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अलीगढ़ पहुंचे कई संगठन के युवकों को समझाया है.
  • कानून-व्यवस्था बनाने के लिए ही टप्पल में फोर्स लगाई गई है. एसएसपी ने बताया कि धारा 144 लागू है.
  • उन्होंने बताया कि जिले से पलायन की बात महज अफवाह है.
  • आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी शाइस्ता को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details