अलीगढ़: जिले में जहरीली शराब (aligarh hooch tragedy) के सेवन से करीब 108 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन परिवारों में मौत हुई, आज भी उनकी चौखट के बाहर दु:खद आवाजें सुनाई दे रही हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी ठेके से जहरीली शराब बेची गई, तो शहर का इलाका भी इससे बच नहीं सका.
परिजनों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
क्वारसी इलाके के चंदनिया में एक ही दिन में 4 लोगों की मौत हो गई. चारों ने दुबे के पड़ाव सरकारी ठेके से देसी शराब खरीदकर पी थी. मृतक सभी अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद अब परिवार बिखर गया है. इनके सहारे ही परिवार की रोजी-रोटी चल रही थी, लेकिन अब घर की हालत दयनीय हो गई है. सहानुभूति जताने के लिए नेताओं का आना जाना तो लगा है, लेकिन इनकी मुसीबतों का कोई समाधान नहीं हो पाया है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिला. जिले के सांसद सतीश गौतम और प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के साथ ही जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने भी इनकी सुध नहीं ली है.
घर में रोटी की संकट
अलीगढ़ का जहरीली शराब कांड कई परिवारों की जिंदगी पी गया. सैकड़ों लोग इस जहरीली कांड में अपनी जान गवां बैठे. यह लोग काम धंधे कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. इनकी मौत से परिवार उजड़ गया. बच्चे अनाथ हो गए, मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. चंदनिया इलाके में एक ही दिन में चार लोगों की जहरीली शराब ने जान ले ली. अब इन परिवारों की जिंदगी में मुसीबतों का पड़ाड़ टूट पड़ा है. न तो इन्हें अब खाना अच्छा लग रहा है, न ही नींद आ रही है. घर का हाल भी बेहाल है. ये परिवार आसूओं में आगे की जिंदगी गुजर करने को मजबूर है.