अलीगढ़: हाथरस प्रकरण के बाद गंभीरता दिखाते हुए अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने एमएनए कंट्रोल रूम से मैसेज देने के लिए चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप बंद करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने एमएनए कंट्रोल रूम से मैसेज देने के लिए कई ग्रुप बनाए हैं. लेकिन हाथरस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए भ्रामक सूचनाओं के मद्देनजर व्हाट्सएप ग्रुप को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं जन-सामान्य की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 को कार्यशील किया गया है.
शुक्रवार शाम को नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने हाथरस प्रकरण को लेकर भ्रामक सूचनाओं के प्रचार प्रसार को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम के सभी एमएनए कंट्रोल रूम व्हाट्सएप ग्रुप को बंद करने के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता और मीडिया सेल को हाथरस प्रकरण के प्रचार पोस्ट पर पैनी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.