उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असम काम करने गए मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाया भीख मंगवाने का आरोप - aligarh news

यूपी के अलीगढ़ जिले में असम से लौटे कुछ मजदूरों ने ठेकेदार पर भीख मंगवाने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने मामले में एसएसपी कार्यालय पर शिकायत दर्ज करवाकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

aligarh news
एसएसपी कार्यलय पर शिकायत करने पहुंचे मजदूर.

By

Published : Jun 18, 2020, 3:26 PM IST

अलीगढ़: असम काम करने गए मजदूरों ने ठेकेदार पर भीख मंगवाने का आरोप लगाया है. मजदूरों का आरोप है कि उनसे ठेकेदार ने भीख मंगवाई. साथ ही यह भी कहा कि भीख में मिलने वाले पैसों को छीनकर ठेकेदार खुद अपने पास रखता था. मजदूरों ने कहा कि विरोध करने पर उनसे मारपीट भी करता था. घर वापस लौटने के बाद मजदूर शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

एसएसपी कार्यलय पर शिकायत करने पहुंचे मजदूर.

खैर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के रहने वाले पांच से छह मजदूर शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. मजदूरों का आरोप है कि इन्हें गांव का ही रहने वाला युवक कंपनी में काम दिलाने की बात कहकर असम के ईंटानगर ले गया था. उनका आरोप है वहां पहुंचकर उन मजदूरों के पैसे और बैंक संबंधी समस्त कागजात छीन लिए और वहां के ठेकेदार ने भीख मंगवाई.

जैसे-तैसे बमुश्किल ये लोग अपनी जान बचाकर ट्रेन के जरिए अलीगढ़ स्थित अपने गांव पहुंचे और थाना खैर में सूचना दी. इलाकाई पुलिस की कोई मदद न मिलने पर अपनी पीड़ा को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और लिखित में शिकायत दी. पीड़ित रामकुमार ने बताया राहुल नाम का ठेकेदार हमको यहां से असम घाटी ले गया था. हमको दूसरा काम बताया था और वहां पर दूसरा ही काम निकला.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: 'तालों का शहर' झेल रहा लॉकडाउन की मार, उद्योग पर गहराया नकदी का संकट

हमें ईंट, पत्थर और सीमेंट देकर पहाड़ियों पर चढ़ा दिया गया. वहां कुछ दिन हम रहे थे, इसके बाद हमसे उसने भीख मंगवाई हैं. पीड़ित मजदूर के भाई विपिन कुमार ने बताया कि राहुल ठेकेदारी करता है. इन लोगों को बहला- फुसलाकर ले गया. इन लोगों से उसने काफी काम करवाया और बावजूद इसके खाना भी नहीं दिया. इन लोगों से भीख तक भी मंगवाई है. इनके साथ बिहार के भी 27 और लोग थे. हमारी पुलिस से यही गुजारिश है कि कम से कम ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details