अलीगढ़:शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्षवसीम रिजवी ने कुरान से कुछ आयतों को निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इसी तरह का बयान दिया था. जिसको लेकर अलीगढ़ के एडवोकेट खुर्शीदुर्रहमान शेरवानी ने अशोक सिंघल के खिलाफ कोर्ट में केस किया था. इस मामले में सन् 2005 में अलीगढ़ के सीजेएम कोर्ट में अशोक सिंघल को पेश होना पड़ा था. हालांकि, मामले की सुनवाई पूरी होने से पहले ही अशोक सिंघल का निधन हो गया और इस मामले में कोई फैसला नहीं हो सका.
अशोक सिंघल को कोर्ट में किया था तलब
खुर्शीदुर्रहमान बताते हैं कि विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल ने पांचजन्य अखबार में कुरान की आयतों को लेकर गलत टिप्पणी की थी. उस समय खुर्शीदुर्रहमान ने अलीगढ़ की सीजेएम कोर्ट में धारा 153 ए, 153 बी, 295, 501 में याचिका दायर की थी. सीजेएम कोर्ट ने अशोक सिंघल को कोर्ट में तलब किया था. इसके बाद अशोक सिंघल हाईकोर्ट चले गए. जहां मामला 20 साल कोर्ट में पेंडिग रहा. लेकिन, बाद में हाईकोर्ट से अशोक सिंघल की याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि धार्मिक ग्रंथ पर टीका टिप्पणी नहीं कर सकते. इसके बाद अशोक सिंघल को अलीगढ़ के सीजेएम कोर्ट में हाजिरी होकर जमानत लेनी पड़ी थी.
सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे दोनों मालमों की नजीर: खुर्शीदुर्रहमान
खुर्शीदुर्रमान कहते हैं कि वसीम रिजवी ने कुरान के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसमें सुनवाई के दौरान वे दोनों नजीर किसी भी माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पहुंचायेंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से वसीम रिजवी पर भारी हर्जाना लगाने की मांग करेंगे, जिससे वसीम रिजवी के ऐसे बयानों पर पाबंदी लगाई जा सके.
निर्णय आने से पहले अशोक सिंघल का देहान्त
अशोक सिंघल मामले में सुनवाई अंतिम दौर में थी. जजमेंट होना था. लेकिन, अशोक सिंघल का 2015 में निधन हो गया. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी समाज में धार्मिक दुर्भावना फैला रहे है.