उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने नवजात की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील

अलीगढ़ में नवजात शिशु को चूहों के द्वारा कुतरने के मामले में रामघाट रोड स्थित कीर्ति हॉस्पिटल को डीएम के आदेश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया है. बच्ची के परिवार ने हॉस्पिटल में नवजात बच्ची को चूहे के द्वारा कुतरने का आरोप लगाया था.

प्रशासन ने नवजात की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील
प्रशासन ने नवजात की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील

By

Published : Nov 27, 2020, 7:05 PM IST

अलीगढ़: नवजात शिशु को हॉस्पिटल में चूहों के द्वारा कुतरने का मामले में रामघाट रोड स्थित कीर्ति हॉस्पिटल को अनियमितताओं के चलते डीएम के आदेश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया है. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन आदि की जांच अभी जारी है. डीएम ने लाइसेंस निरस्त करते हुए हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. बच्ची के परिवार ने हॉस्पिटल में नवजात बच्ची को चूहे के द्वारा कुतरने का आरोप लगाया था. जिसकी पीड़ित परिवार ने एसडीएम से शिकायत की थी.

नवजात के चेहरे को चूहों ने दिया था कुतर
जानकारी के मुताबिक थाना अतरौली क्षेत्र के गांव पिलखुनी निवासी राजेश कुमार ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी सपना देवी को प्रसव के लिए रविवार को कीर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. पीड़िता के पति का आरोप था कि बच्ची को चिकित्सकीय स्टाफ ने न्यू बोर्न बेबी किट में रख दिया था. जिसमें नवजात के चेहरे को चूहों ने कुतर दिया था. इस कारण उसकी मौत हो गई थी. यह खबर मीडिया में आने के बाद बुधवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने 24 घंटे में जांच कर कार्रवाई के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे.

अस्पताल को किया गया सील
गुरुवार को सीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को पेश की. इसके आधार पर डीएम ने अस्पताल को सील कर लाइसेंस निरस्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं. एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार जांच टीम के साथ अस्पताल पर पहुंचे और टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया. जांच टीम के मुताबिक कीर्ति हॉस्पिटल पांच बैड के लिए अधिकृत है. और वहां 11 बैड संचालित मिले. साथ ही दो कमरों का ताला नहीं खोला गया. उनमें भी स्वास्थ्य उपकरण थे. अस्पताल को फिलहाल सील कर दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हॉस्पिटल को सील कर दिया. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन आदि की जांच पूरी नहीं हो सकी है. डीएम ने लाइसेंस निरस्त करते हुए संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details