उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह यूपी पुलिस! थाने से हथकड़ी खोलकर लूट का आरोपी हो गया फरार, सोता रहा पहरेदार - Accused Escaped From Police Station

अलीगढ़ जिले के लोधा थाने (Lodha Police Station) से में लूट का आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. भागते समय आरोपी अपना सामान भी ले गया.

हथकड़ी खोल चोर फरार
हथकड़ी खोल चोर फरार

By

Published : Aug 19, 2021, 3:59 PM IST

अलीगढ़:यूपी पुलिस अपराध और अपराधियों को लेकर कितनी सतर्क है, इसका उदाहरण जिले में देखने को मिला है. लूट और देह व्यापार का आरोपी रात के समय बड़े आराम से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस के कब्जे में रखा अपना सामान भी आलमारी से निकालकर लेकर फरार हो गया. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अपराधी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई.

जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले थाना लोधा क्षेत्र (Lodha Police Station) के केशोपुर जाफरी इलाके में एक युवक के साथ कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मारपीट की और उससे 25 हजार रुपये लूट लिये. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. लेकिन इसी मामले में घटना का मुख्य आरोपी इसरार को पुलिस ने लूट और देह व्यापार में देर रात गिरफ्तार कर लिया और लोधा थाना लेकर आई. इस दौरान इसरार को हवालात में न रखकर मुंशी के कार्यालय में हथकड़ी लगाकर बैठा दिया गया. होमगार्ड और मुंशी कार्यालय में मौजूद थे.

देर रात दोनों की आंख लग गई और इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी इसरार ने हाथों की हथकड़ी को खोलकर फरार हो गया (Accused Escaped From Police Station). इसरार अपने साथ पुलिस के पास रखा सामान भी ले भागा. सुबह जब होमगार्ड की आंख खुली तो होश उड़ गए. आरोपी के भागने से थाने में खलबली मच गई.

गभाना के सर्किल ऑफिसर विशाल कुमार ने बताया कि लूट के आरोप में इसरार को पुलिस पकड़कर लाई थी. होमगार्ड और मुंशी की लापरवाही से अपराधी थाने से फरार हो गया है. आरोपी के भागने का मामला सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. गर्मी में घबराहट के चलते आरोपी को हवालात में नहीं डाला गया और मुंशी के कार्यालय में रखा गया था. मुंशी और होमगार्ड की लापरवाही पर अब पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है. फरार अपराधी इसरार को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार..

ABOUT THE AUTHOR

...view details