अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी में तैनात दारोगा ने एक दंपति से रिश्वत के पैसे मांगे. पैसे पूरे न मिलने पर दारोगा ने दंपति को जेल भेजने की धमकी दी. इससे परेशान होकर बुधवार को पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची.
मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी का है. पीड़िता नसरीन पति रहमत अली ने बताया कि उसका भाई पड़ोस की रहने वाली युवती के साथ चला गया था. मामले में युवती पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. हालांकि दोनों गांव वापस आ गए थे, लेकिन फिर से कहीं चले गए.
जानकारी के मुताबिक, दूसरी बार दोनों के गांव में नहीं होने पर नगला पटवारी चौकी इंचार्ज अतुल कुमार ने नसरीन और उसके पति रहमत अली को थाने बुलाया. इस दौरान अतुल कुमार ने दंपति को मुकदमे से बचाने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे. साथ ही रुपये नहीं देने पर दोनों को जेल भेजने की धमकी दी.
पीड़िता नसरीन के मुताबिक, आए दिन पुलिस रहमत अली को अपने साथ ले जाती है, परेशान करती है. आरोपी दारोगा को 8 हजार रुपये दे दिए गए हैं, लेकिन अन्य 22 हजार के लिए बुधवार तक का समय दिया है. पीड़िता ने बताया कि पैसा पूरा न देने पर दारोगा ने जेल में डालने की धमकी दी है. मामले में एसएसपी ने आरोपी दारोगा को तत्काल पीड़िता के सामने कार्यालय में बुलाया. इस दौरान सवालों का सही जवाब न देने के चलते आरोपी दारोगा को लाइनहाजिर किया.