उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: ताला फैक्ट्री से मुक्त कराए गए 6 बाल श्रमिक - ताला फैक्ट्री

अलीगढ़ में एक ताला फैक्ट्री में बाल मजदूरी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन और कई विभागों ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की. फैक्ट्री से छह बाल मजदूर मुक्त कराए गए.

बाल श्रमिकों का शैक्षिक और आर्थिक पुनर्वास कराया जा रहा है.

By

Published : May 2, 2019, 1:49 PM IST

अलीगढ़: श्रम विभाग ने ताला फैक्ट्री से छह बाल मजदूर मुक्त कराए हैं. ताला फैक्ट्री में इन बच्चों से पैकेजिंग का काम कराया जा रहा था. चाइल्ड लाइन ने रेकी करके इन बच्चों को मुक्त कराया है. इस कार्रवाई में श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, महिला हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई और थाना सिविल लाइन की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. ताला फैक्ट्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं बाल श्रमिकों का पुनर्वास कराया जा रहा है.

6 बाल श्रमिक कराए गये मुक्त.

ऐसे हुई कार्रवाई-

चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग समय पर जाकर बच्चों के काम करने की पुष्टि और फैक्ट्री के बारे में जानकारी से श्रम विभाग को अवगत कराया गया. इस मामले में श्रम विभाग, महिला हेल्पलाइन, थाना सिविल लाइन और बाल संरक्षण इकाई की टीम ने दोदपुर स्थित शौकत मंजिल पर कोनिका लॉक फैक्ट्री में छापा मारा. शौकत मंजिल में यह फैक्ट्री मोहम्मद शोएब उर्फ हाजी संचालित करता था. मौके पर छह बाल श्रमिक फैक्ट्री में ही पैकिंग का काम करते हुए मिले. सभी बालकों को मुक्त करा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. बाल कल्याण समिति ने बालकों की आयु परीक्षण करा कर पुनः प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद बाल श्रमिक बच्चों को उनके माता-पिता के संरक्षण में दिया जाएगा.

-ज्ञानेंद्र मिश्रा, निदेशक, चाइल्ड लाइन

श्रम विभाग के हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री के संबंध में शिकायत आई थी. इस फैक्ट्री में ताले के साथ बेल्ट का निर्माण भी हो रहा था. इसमें बच्चे काम पर लगाए गए थे. छापे में छह बच्चों को मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के पुनर्वास की कोशिश की जा रही है. शैक्षिक और आर्थिक पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाल मजदूरी से दूर रखा जाएगा. चाइल्ड लाइन के ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं फैक्ट्री पर जुर्माने का भी प्रावधान है.

-हिमांशु अग्रवाल, श्रम विभाग कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details