अलीगढ़ः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. जिले में 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत मतदान होना है. रविवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतदान और मतगणना के लिए कार्मिकों को शिफ्टवार प्रशिक्षित किया गया.
मतगणना अंतिम और महत्वपूर्ण
पंचायत चुनाव में 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए तीन शिफ्टों में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित करने का कार्य सोमवार को भी किया जाएगा. जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों का निर्धारण पूर्व में ही किया जा चुका है. जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मतगणना एवं परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम परंतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण पायदान होता है. इसमें जरा सी भी त्रुटि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को ध्वस्त कर सकती है.
मतगणना प्रक्रिया
मतगणना स्थल पर लाई गई मतपेटिकाओं की सील की जांच करने के पश्चात प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, गणना अभिकर्ताओं को विश्वास में लेते हुए मतपेटिका को अत्यंत ही सावधानी से उलट कर मतपत्र निकाले जाएंगे. यह ध्यान रखा जाएगा कि मतपेटियों को उलटते समय कोई भी मत पत्र इधर-उधर न होने पाए. मतगणना स्थल पर ग्राम पंचायतवार मतपेटिकाएं रखी जाएंगी. मतपेटियों से निकाले गए मतपत्रों को अलग-अलग करके 50-50 की गड्डियां बनाई जाएंगी. वैध मत पत्रों की जांच हो जाने पर उन्हें गिनती कर गणना पर्ची पर लिखा जाएगा.
मतगणना संबंधी निर्देश
मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी अनवरत 12 घंटों की रहेगी. एक शिफ्ट के मतगणना कार्मिक तभी हटेंगे जब दूसरी शिफ्ट के प्रतिस्थानी ड्यूटी पर आ जाएंगे. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. धूम्रपान भी निषेध रहेगा. कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे.