उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ से ग्वालियर दबिश देने जा रही पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

अलीगढ़ से ग्वालियर जा रही पुलिस टीम के साथ बड़ा हादसा हो गया. पुलिस की गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है और अधिकारियों से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.

पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई
पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई

By

Published : Oct 6, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:37 PM IST

अलीगढ़ : ग्वालियर दबिश देने जा रही जनपद पुलिस के साथ बुधवार तड़के सुबह आगरा के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया. पुलिस टीम की गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई, जिससे गाड़ी में सवार उपनिरीक्षक समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलते ही अलीगढ़ पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार, चौकी प्रभारी बेसवां, आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी रामकुमार व मुख्य आरक्षी सुनील कुमार शामिल बताये गए हैं. थाना इगलास पुलिस टीम दबिश देने ग्वालियर जा रही थी.

जानकारी देते शुभम पटेल एसपी ग्रामीण.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना इगलास से कल रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम रवाना हुई थी. जिसमें एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और साथ ही दो आरक्षी रवाना हुए थे. आज बुधवार सुबह आगरा के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के मुरैना में एक सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई है. जिसमें उपनिरीक्षक मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार व आरक्षी पवन कुमार की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. साथ ही एक आरक्षी का गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज चल रहा है. अलीगढ़ जनपद के समस्त पुलिसकर्मी अधिकारी इस समय दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं.

वहीं योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों से तत्काल समन्वय स्थापित कर घायल पुलिसकर्मियों के उपचार व दिवंगत पुलिस कर्मियों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तक लाने की व्यवस्था की जाए तथा सभी प्रभावितों को शीघ्रातिशीघ्र अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाए.

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details