अलीगढ:जहरीली शराब कांड मामले में 25 हजार का इनामी नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा मिश्रित शराब का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह और बनवारी लाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शराब प्रकरण में अबतक जनपद के थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 40 आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त में हैं.
शराब माफियाओं की 5 करोड़ की सम्पति ध्वस्त
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, शराब माफियाओं की 5 करोड़ की सम्पति ध्वस्त किया गया है. 100 करोड़ की सम्पति चिह्नित की गई है. पुलिस की गठित 6 टीमों द्वारा 5 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है.