उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों को कराया गया मुक्त - Bonded laborers freed in Aligarh

अलीगढ़ जिले में ईंट-भट्ठे से 127 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया है. मजदूरों से भट्ठों पर जबरन कार्य कराया जा रहा था. श्रम विभाग और पुलिस प्रशासन ने इगलास क्षेत्र से मजदूरों को मुक्त कराया है.

अलीगढ़ में ईट- भट्टे से मुक्त कराए गए बिहार के 127 बंधुआ मजदूर
अलीगढ़ में ईट- भट्टे से मुक्त कराए गए बिहार के 127 बंधुआ मजदूर

By

Published : Apr 7, 2021, 7:53 PM IST

अलीगढ़: जिले में ईंट-भट्ठे से 127 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया है. मजदूरों से भट्ठों पर जबरन कार्य कराया जा रहा था. श्रम विभाग और पुलिस प्रशासन ने इगलास क्षेत्र से मजदूरों को मुक्त कराया है. जिला प्रशासन ने मुक्त कराये गये मजदूरों को बस से उनके गृह राज्य बिहार के नवादा भेज दिया गया.

127 मजदूर कराए गए मुक्त
डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास कुलदेव सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार सौरव यादव और नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार ने श्रम विभाग और पुलिस विभाग के साथ गांव बांसवली में करीब 127 बंधुआ मजदूरों को ईंट-भट्ठे से मुक्त कराया है. यह प्रशासन की बड़ी कार्रवाई है. वहीं मजदूरों का कहना है कि भट्ठा स्वामी समय से उनको पैसों का भुगतान नहीं करता है और ऊपर से गाली-गलौज करता है.

इसे भी पढ़ें-CCTV निगरानी में रहेगा मुख्तार, सोने को तख्त भी नहीं

बिहार के रहने वाले हैं सभी मजदूर
ईंट-भट्ठा स्वामी के उत्पीड़न से परेशान होकर मजदूरों ने नई दिल्ली के एक एनजीओ को इस बात की सूचना दी थी, जिसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुएनेशनल ह्यूमन राइट कमीशन द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम इगलास से की गई. शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर टीम भेजकर बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया. साथ ही उन्हें उनके गांव नवादा (बिहार) के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details