उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5000 CCTV की निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, आगरा में बना पहला मंडलीय कंट्रोल रूम - 5000 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. नकल विहीन परीक्षाएं कराने को लेकर प्रशासन सख्त है. आगरा में मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे मंडल की परीक्षा की निगरानी की जाएगी.

etv bharat
सीसीटीवी से निगरानी

By

Published : Feb 17, 2020, 5:33 PM IST

आगरा: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होंगी. नकल विहीन परीक्षाएं कराने को सरकार सख्त है. आगरा जिला और मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही वॉइस रिकॉर्डर, राउटर, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट कनेक्शन भी लगाए गए हैं. आगरा मंडल में 453 परीक्षा केंद्रों पर 5000 सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी.

जानकारी देते मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाई क्वॉलिटी सीसीटीवी, राउटर और तेज इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाए गए हैं. जिससे परीक्षा के दौरान वेबकॉस्टिंग होगी. आगरा मंडल के सभी जिलों के 453 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उन्हें जिला, मंडल और राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.

ये लेकर आएं परीक्षार्थी

  • प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड.
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र.

परीक्षा केंद्र पर ये चीजें हैं प्रतिबंधित

  • मोबाइल फोन
  • हेडफोन
  • कैलकुलेटर
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
  • अध्ययन सामग्री.

आगरा मंडल के परीक्षा केंद्र

  • आगरा -158
  • मथुरा-113
  • फिरोजाबाद-91
  • मैनपुरी-91

आगरा मंडल में दसवीं के परीक्षार्थी

जिला बालक बालिकाएं
आगरा 36389 27477
मथुरा 24330 16306
फिरोजाबाद 25084 17807
मैनपुरी 20286 13989

आगरा मंडल में बारहवीं के परीक्षार्थी

जिला बालक बालिकाएं
आगरा 33683 23096
मथुरा 25365 12996
फिरोजाबाद 23394 14424
मैनपुरी 18134 12188

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल में 453 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 27 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. आगरा जिला में पांच, मथुरा में पांच, फिरोजाबाद में पांच और 12 परीक्षा केंद्र मैनपुरी जिले के अतिसंवेदनशील हैं. सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. आगरा मंडल में दो प्रकार के कंट्रोल रूम बनाए गए. जिला स्तर के कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है. जिससे किसी भी केंद्र या किसी भी कक्ष में यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है, तो उसे देखा जा सकता है. प्रदेश का पहला मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम भी आगरा में बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें -UP BOARD EXAM 2020: बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 56 लाख छात्र होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details