उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: ताजमहल देखने आए पर्यटक की युवकों ने डंडों से की पिटाई - ताजमहल देखने आए पर्यटक की डंडो से पीटाई

आगरा में कुछ युवकों ने ताजमहल देखने आए पर्यटक की डंडो से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
ताजमहल देखने आए पर्यटक की युवकों ने डंडो से की पीटाई

By

Published : Jul 17, 2023, 8:51 PM IST

ताजमहल देखने आए पर्यटक की युवकों ने डंडो से की पीटाई

आगरा:ताजनगरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक की 10-12 युवक डंडे और लात-घूंसों से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो रविवार की शाम का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

डीसीपी ताज सुरक्षा के मुताबिक दिल्ली से ताजमहल देखने आए पर्यटक की कार सड़क से गुजर रहे परिक्रमा करने निकले युवकों से छू गई. इस पर युवक भड़क गए. एकजुट होकर युवकों ने पर्यटक पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने डंडे लेकर पर्यटक को दौड़ाया. उसे जमीन पर गिरा दिया. हमलावरों से बचने के लिए पर्यटक ने बसई पुलिस चैकी के पास स्थित एक पेठा स्टोर में शरण ली. लेकिन, हमलावर वहां भी डंडे लेकर पहुंच गए. हमलावरों ने पर्यटक को दबोच कर उसकी बेहरमी से पिटाई की. पर्यटक हमलावारों से हाथ जोड़ कर माफी मांग रहा था. लेकिन, हमलावरों ने पर्यटक की एक नहीं सुनी. हमलावरों की करतूत पेठा स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो के वायरल होने पर पर्यटन थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पेठा स्टोर संचालक से पर्यटक के बारे में डिटेल जानकारी जुटाई है.

इसे भी पढ़े-Watch Video: लड़की ने बीच सड़क पर बाइक पर खड़ी होकर बनाई Reel, 8 हजार का जुर्माना


डीसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक एकजुट होकर डंडे, लात घूसों से एक पर्यटक की पिटाई कर रहे हैं. पर्यटक दिल्ली का बताया जा रहा है. पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि युवकों ने पर्यटक को इसलिए पीटा था क्यों कि उसकी कार युवकों से छू गई थी.

यह भी पढे़-पुलिस की मौजूदगी में चालक की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद, पांच पर मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details