आगराःजिले की एक पुलिस चौकी पर शुक्रवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस चौकी के बाहर बैठे एक युवक ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया और चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. खून से लथपथ युवक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
राहगीरों के अनुसार, शहर के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी के बाहर एक युवक काफी देर से बाहर बैठा हुआ था. इसके बाद अचानक उसने एक धारदार हथियार से अपना गला काट लिया. खून से लथपथ युवक को देखकर राहगीर डर गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई. वह दर्द से कराहने लगा. युवक के गले से लगातार खून बह रहा था. खून को रोकने के लिए राहगीरों ने युवक के गले पर कपड़ा बांध दिया.