आगरा : यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दीवानी कचहरी स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन किया. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का जमकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दामों पर असर पड़ रहा है. जिसकी कारण लोग महंगाई से परेशान हैं.
यूथ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हैं, तो भारत सरकार ऐसा कौन सा पेट्रोल भारत की जनता को दे रही है, जिसका दाम 4 गुना ज्यादा है. पेट्रोल की कीमत 100 के पार जा रही है. तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 800 रुपये के करीब पहुंच चुका है. केंद्र सरकार लोगों को 300 से 400 सब्सिडी देने का दावा कर रही थी, वहीं अब सब्सिडी घटकर शून्य पर पहुंच गई है.
एलपीजी सिलेंडर को माला पहनाकर प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को माला पहनाकर शुद्धि-बुद्धि हवन किया. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल और घरेलू सिलेंडर के दाम कम किए जाएं, जिससे जनता को राहत मिल सके.