आगरा : जिले में एक नशेबाज युवक ने अपने घरवालों से विवाद होने के बाद गुस्से में आकर तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
युवक भाड़े पर जीप चलाता था. परिजनों के अनुसार वह रोजाना दारू पीकर घर आता था, जिसकी वजह से कई बार परिजनों के साथ झगड़ा भी हुआ था. सोमवार देर रात को वह फिर से शराब पीकर घर पहुंचा और उसने घर में विवाद करना शुरू कर दिया. युवक की मां ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ.
घरवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने खुद को मार ली गोली - युवक ने खुद को गोली मारी
आगरा में घरवालों से विवाद होने के बाद युवक ने खुद को गोली मारी. मां के समझाने का भी युवक पर असर नहीं हुआ. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा.
इसे भी पढ़ेंःयुवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, मौत
समझाने के बाद जब वह शांत नहीं हुआ तो मां ने अपने बड़े बेटे को फोन कर उसकी शिकायत की. भाई से शिकायत करने के चलते युवक तैश में आ गया और गुस्से में अपने कमरे के अंदर चला गया. कुछ देर बाद कमरे के अंदर से एक तमंचा निकाल कर लाया और अपनी कनपटी पर लगा कर गोली चला दी.
गोली लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी उसके घर के पास एकत्रित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप