उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Molestation In Agra : युवक ने दोस्तों के साथ घर में घुसकर लड़की से की छेड़छाड़ - Molestation In Agra

आगरा जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां लड़की को घर में अकेला देखर युवक ने उससे छेड़छाड़ कर दी. पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

etv bharat
बाह थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 24, 2023, 7:34 AM IST

आगराःबाह थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त के साथ पहुंचे युवक ने घर में घुसकर अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 19 वर्षीय युवती अपने घर में अकेली थी. माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे. आरोप है कि युवती को घर में अकेला पाकर युवक अपने दोस्त के साथ युवती के घर पहुंचे और उसके पिता के बारे पूछने लगे, जिस पर युवती ने बताया कि पिता घर पर नहीं है. इसके बाद युवक उसे घर के अंदर खींच ले गया और छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया. युवती ने युवक को लात घूसा मारकर अपने आपको बचाया, जिस पर आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देकर मौके से दोस्त के साथ भाग गया.

पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पीड़ित युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बाह संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः Amroha Murder case : अवैध संबंधों में रोड़ा बना रहा था पति, दो लाख की सुपारी देकर करवा दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details