आगरा : जिले में स्थित एत्मादपुर को आंवलखेड़ा से जोड़ने वाले मार्ग का चौड़ीकरण 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना था. इस घोषणा के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया जा सका है. इस मार्ग पर हजारों वाहन रोजाना एत्मादपुर से बरहन आंवलखेड़ा आवागमन करते हैं. मार्ग दुरस्त नहीं होने के कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने एत्मादपुर-आंवलखेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा था. उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 35 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दिलाई थी. सांसद की टिकट आगरा लोकसभा से कट जाने के बाद सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया इटावा लोकसभा सीट से चयनित हो गए. इसके साथ ही इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी चला गया. अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई काम नहीं हुआ है. यह सड़क जगह-जगह से टूट भी चुकी है.
रोड पूरी तरह से खराब है. गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो भी कमाई करते हैं, वह सब गाड़ी की मरम्मत में ही लग जाती है.
-ओम बीर सिंह, टेंपो चालक
सड़क सही नहीं होने की वजह से आए दिन घटना होती रहती हैं. मार्ग सही नहीं होने की वजह से किराया भी बढ़ा दिया गया है.