उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद के जाते ही ठंडे बस्ते में चली गई एत्मादपुर-आंवलखेड़ा चौड़ीकरण योजना - Etmadpur-Aankalkheda widening scheme

ताजनगरी की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने आश्वस्त किया था कि क्षेत्र के 16 किलोमीटर लंबे मार्ग का 35 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण किया जाएगा. सासंद के इटावा जाने के बाद यह वादा पूरा नहीं हुआ है.

नहीं हुआ सड़क का चौड़ीकरण.
नहीं हुआ सड़क का चौड़ीकरण.

By

Published : Feb 7, 2021, 4:34 PM IST

आगरा : जिले में स्थित एत्मादपुर को आंवलखेड़ा से जोड़ने वाले मार्ग का चौड़ीकरण 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना था. इस घोषणा के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया जा सका है. इस मार्ग पर हजारों वाहन रोजाना एत्मादपुर से बरहन आंवलखेड़ा आवागमन करते हैं. मार्ग दुरस्त नहीं होने के कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

नहीं हुआ सड़क का चौड़ीकरण.
तत्कालीन सांसद ने किया था वादा

तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने एत्मादपुर-आंवलखेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा था. उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 35 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दिलाई थी. सांसद की टिकट आगरा लोकसभा से कट जाने के बाद सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया इटावा लोकसभा सीट से चयनित हो गए. इसके साथ ही इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी चला गया. अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई काम नहीं हुआ है. यह सड़क जगह-जगह से टूट भी चुकी है.

रोड पूरी तरह से खराब है. गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो भी कमाई करते हैं, वह सब गाड़ी की मरम्मत में ही लग जाती है.

-ओम बीर सिंह, टेंपो चालक

सड़क सही नहीं होने की वजह से आए दिन घटना होती रहती हैं. मार्ग सही नहीं होने की वजह से किराया भी बढ़ा दिया गया है.

-लटूरी सिंह, ग्रामीण

तत्कालीन सांसद ने घोषणा की थी, लेकिन आज तक धरातल पर कुछ नहीं हुआ है. एत्मादपुर और आंवलखेड़ा क्षेत्र की जनता इससे बहुत परेशान है.

-किशन यादव, सपा कार्यकर्ता

एत्मादपुर-आंवलखेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा दो बार हुई है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं. यह जुमलेबाजों की सरकार है.

-आलोक दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष ,सोनिया यूथ कांग्रेस कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details