उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग फेसबुक 'गर्लफ्रेंड' ने युवक के सिर पर हथौड़े से किया वार - आगरा में हथौड़े से युवक के सिर पर वार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला ने युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया. महिला का कहना है कि उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने की सजा युवक को दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:11 PM IST

आगरा: गुरु का ताल स्थित गुरुद्वारे के सामने एक महिला ने मंगलवार रात एक युवक के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे युवक लहूलुहान हो गया. महिला का कहना था कि युवक लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करके उनके साथ यौन शोषण करता था. महिला ने कहा कि उसने युवक को इसी बात की सजा दी है.

फेसबुक के जरिए अपने जाल में फंसाता था
आगरा-मथुरा हाई-वे पर स्थित गुरुद्वारा गुरु के ताल पर बीते 2 नवंबर रात करीब 9 बजे एक 65 वर्षीय महिला और मथुरा निवासी देवेंद्र में विवाद हो रहा था. इसे देखकर कई लोग वहां रुक गए. अचानक से महिला ने लोगों के सामने ही युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया. इससे युवक के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद महिला ने युवक की आंखों में मिर्च भी डाल दी. घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो में महिला कह रही है कि इस व्यक्ति ने उसकी रिश्तेदार लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसकी वजह से कई लड़कियों ने अपनी जान दे दी है. महिला ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति लड़कियों को फेसबुक के जरिए अपने जाल में फंसाता है और फिर उनके साथ यौन शोषण करता है. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिला का कहना था कि वह बहुत दिन से इस आदमी की शिकायत सुन रही थी, जिसके लिए वह ग्वालियर से आगरा आई और एक होटल में कमरा लेकर रह रही थी. महिला कह रही थी कि उसने फोन पर बात करके इसे यहां बुलाया है.

थाना प्रभारी सिकंदरा अरविंद सिंह ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छेड़छाड़ का लग रहा है, लेकिन महिला से पूछताछ की जा रही है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details