उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - आगरा की ताजा खबर

आगरा के दलईपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों महिला की जलकर मौत. हत्या या आत्महत्या पर सवाल हो रहे खड़े. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

By

Published : Nov 18, 2021, 5:21 PM IST

आगरा: पिढौरा थाना अंतर्गत एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों महिला की जलकर मौत हो गई. महिला दलईपुरा गांव निवासी राकेश की पत्नी बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गौरतलब है कि गुरुवार को पिढौरा के दलई पुरा गांव निवासी राकेश की पत्नी पूजा (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया गया कि महिला की मौत शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के चलते हुई है. इससे वह बुरी तरह जल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले की छानबीन में जुटी है.

ग्रामीणों के मुताबिक महिला गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद गांव की रहने वाली थी. 2017 में उसकी शादी राकेश सिंह से हुई थी. उनका एक तीन साल का बेटा भी है. उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

ग्रामीणों के अनुसार महिला के शव के पास खून बिखरा पड़ा देखा गया. इससे उसके साथ मीरपीट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीण इसे दबी जुबान में हत्या और इसके बाद जलाने की घटना के रूप में देख रहे हैं. हालांकि पुलिस अब तक कुछ भी स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता हुए लामबंद, भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप


फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया है. मामले में थानाध्यक्ष पिढौरा का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. इससे ससुराल वालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details