उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक, सांड के हमले से महिला की मौत - आगरा समाचार

यूपी के आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में रविवार को एक महिला आवारा सांड के हमले से घायल हो गई थी, जिसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद रेफर किया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

etv bharat
नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक.

By

Published : Feb 4, 2020, 7:39 PM IST

आगरा:एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला धोकल में बीते रविवार को एक आवारा सांड ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायल उर्मिला देवी को निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों और महिला के परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आवारा पशु किसानों को चोटिल कर चुके हैं और आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक.

दरअसल रविवार सुबह महिला शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान वह फसल खराब कर रहे सांडों को भगाने लगी. वहीं भागने के बजाय एक आवारा सांड ने उर्मिला देवी पर हमला बोल दिया. इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह घायल होकर खेत में गिर पड़ीं. यह देख ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 और 102 पर सूचना दी, लेकिन कोई भी गाड़ी घटनास्थल नहीं पहुंची. घायल उर्मिला देवी को परिजनों ने निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार सीएम पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details