आगराः जिले के बसई जगनेर थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में कूदकर एक महिला ने जान दे दी. आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, थाना बसई जगनेर थाना क्षेत्र के होलीपुरा गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे के नूर बानो (32) पत्नी सुनील खां घर पर खाना बनाने के बाद शौच करने के बहाने अपने पांच साल के मासूम बेटे को साथ लेकर गांव के पास तालाब पर गईं. उसने बच्चे को तालाब से थोड़ी दूर बैठा दिया और वह तालाब में कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की जानकारी पर सनसनी फैल गई. महिला के तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर महिला के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.