उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में दिखा ठंड का असर, कोहरे के आगोश में खो गया ताजमहल

ताजनगरी में ठंड ने अपना असर एक बार फिर दिखाना शुरू कर दिया है. बीती रात अधिकतम तापमान 22 डिग्री से गिरकर आधी रात में 8 डिग्री न्यूनतम तक पहुंच गया. सुबह दस बजे यह 14 डिग्री अधिकतम तक रिकार्ड किया गया.

By

Published : Feb 3, 2019, 1:18 PM IST

मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की आशंका जताई है.

आगरा : ताजनगरी में ठंड ने अपना असर एक बार फिर दिखाना शुरू कर दिया है. बीती रात से ही ठंड और कोहरे ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया है. सुबह ताजमहल भी कोहरे के साये में खोया रहा. वहीं कोहरे के कारण लोग ताज का दीदार नहीं कर सके.

मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की आशंका जताई है.

रात अधिकतम तापमान 22 डिग्री से गिरते हुए आधी रात में 8 डिग्री न्यूनतम तक पहुंच गया. सुबह दस बजे यह 14 डिग्री अधिकतम तक रिकार्ड किया गया. इस दौरान महतब्बाग से ताज का दीदार करने आये पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. वे कोहरे के कारण ताज का दीदार नहीं कर पाये. वहीं रात भर खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेसहारा लोगो ने ठंड में ठिठुरते हुए अलाव के सहारे जाग कर अपनी रात गुजारी. मौसम विभाग ने अभी ठंड का प्रकोप और बढ़ने की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details