आगरा: फतेहपुर सीकरी में स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद की पत्नी शुक्रवार सुबह 9 बजे पहुंचीं. वहां पहुंचकर उन्होंने दरगाह पर माथा टेका और अपने बेटे अली मुराद की आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत का धागा बांधा.
आगरा पहुंचीं रजा मुराद की पत्नी, बेटे की सफलता के लिए सलीम चिश्ती की दरगाह पर टेका माथा - हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद की पत्नी पहुंचीं. वहां पहुंचकर उन्होंने दरगाह पर माथा टेका और अपने बेटे की आगामी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत का धागा बांधा.
अभिनेता रजा मुराद की पत्नी पहुंची फतेहपुर सीकरी
पीरजादा सैफ मियां चिश्ती ने समीना रजा को चादरपोशी और गुलपोशी करायी और दुआ की. इसके बाद चादर उन्हें प्रसाद के रूप में दी गई. समीना रजा मुराद अपने बेटे अली मुराद की जनवरी में आने वाली फिल्म कीट पतंगे की कामयाबी के लिए मन्नत का धागा बांधने के लिए पहुंचीं.