आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र के गांव पवावली में विगत तीन दिन पूर्व पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने हत्या करने वाली पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्टॉल से की थी हत्या
थाना प्रभारी अशोक कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विगत 3 दिन पूर्व हुए हत्याकांड में नामजद दो हत्यारोपी पेतीखेड़ा रेलवे पुल के पास खड़े हुए हैं. वह कहीं भागने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. दोनों की निशानदेही पर स्टॉल, जिससे गला दबाकर युवक की हत्या की गई थी, उसे बरामद कर लिया है.