आगरा:ताजनगरी में सोमवार शाम आधे शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई. जलकल विभाग की ओर से सिकंदरा वाटर वर्क्स की मेन पाइपलाइन की मरम्मत और वॉल बदलने का काम किया जा रहा है. जलकल विभाग हलवाई की बगीची पर पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत कर रहा है. हालांकि इसके लिए जलकल अधिकारियों ने जनता से अपील की थी कि पहले ही अतिरिक्त पानी भरकर रख लें. मंगलवार सुबह भी इस इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. जलकल के टैंकर को जनता मंगवा सकती है.
जलकल विभाग महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि सिकंदरा वाटर वर्क्स से हलवाई की बगीची से होकर जाने वाली मेन राइजिंग लाइन पर लीकेज की मरम्मत और वॉल बदलने का काम किया जा रहा है. इस वजह से सोमवार शाम और मंगलवार सुबह तक 24 घंटे पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. सोमवार सुबह की आपूर्ति के बाद पाइपलाइन को पंप लगाकर खाली करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद पाइप में वेल्डिंग की जाएगी और वॉल्व फिट किया जाएगा. रात भर कर्मचारी काम करेंगे. जब काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाएगी.