आगरा: शमसाबाद ब्लॉक के गांव जारोली में ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. बताया जा रहा है टीटीएसपी पानी की टंकी फटने से लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. पानी की समस्या के चलते ग्रामीण दूरदराज से पानी लाने को मजबूर है.
आगरा: टंकी फटने से बढ़ी पानी की किल्लत, दूर-दराज से पानी ला रहे ग्रामीण - जलकल निगम
शमसाबाद क्षेत्र के जारोली गांव में टीटीएसपी पानी की टंकी फटने से ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. तीन दिन गुजरने के बाद भी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. अभी तक टंकी नहीं बदली जा सकी है.
जारोली गांव में टीटीएसपी पानी की टंकी फटी.
टंकी फटने से गांव में पानी की किल्लत
- ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के जारोली गांव में विगत शुक्रवार को टीटीएसपी पानी की टंकी अचानक से फट गई थी.
- पानी की टंकी फटने से ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं. ग्रामीण दूरदराज से पानी ला रहे हैं.
- सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को टंकी बदलवाने का आश्वासन दिया था.
- तीन दिन गुजरने के बाद भी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
- जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे.