आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिण बाईपास के किनारे बसे गांव कराहरा में उस समय चीख पुकार मच गई, जब तेज आंधी और बरसात में शराब के ठेके की दीवार वहां खड़े राहगीरों पर जा गिरी, जिसमे कई राहगीर घायल हो गए. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ेंःRajya Sabha elections 2022: बीजेपी ने जारी की लिस्ट, यूपी से छह उम्मीदवार
रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे न्यू दक्षिण बाईपास पर सफर कर रहे 6 से अधिक लोग बरसात और आंधी से बचने के लिए गांव कराहरा स्थित शराब के ठेके के सहारे खड़े हो गए थे. अचानक शराब के ठेके की दीवार गिर गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायलों को बाहर निकाला. सूचना पाकर थाना मलपुरा का फोर्स भी मौके पर पहुंची. इस हादसे में फतेह सिंह (55) जल निगम कर्मचारी नगला परमार अकोला, लवकुश कुमार पुत्र नंदवीर निवासी घड़ी विचित्रा, विक्रम सिंह पुत्र सुनहरी नगला कुंवरसेन मुरकिया, मोहन सिंह पुत्र जगमोहन निवासी घड़ी विचित्रा गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान फतेह सिंह की मौत हो गई. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप