आगरा: आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 455 पर गुरुवार को पुनर्मतदान शुरु हो गया. दरअसल दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान नहीं हो सका था. अब फिर से यहां पर मतदान कराया जा रहा है.
आगरा: एत्मादपुर विधानसभा के बूथ संख्या 455 पर पुनर्मतदान शुरू
दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 455 पर मतदान नहीं हो सका था. जिसके चलते गुरुवार को फिर से यहां पर मतदान कराया जा रहा है.
आगरा लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ लेकिन ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण आज पुन: मतदान कराया जा रहा है. बता दें कि मशीन बदलते समय पीठासीन अधिकारी से डाटा क्लियर का बटन दब गया था जिससे आयोग ने यहां दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया है. सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया. बूथ संख्या 455 तक कुल 439 वोट हैं और सुबह 7:30 पर यहां पहला वोट डाला गया. चुनाव आयोग के निर्देशन में और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं.