आगरा:जनपद के वार्ड संख्या-1 काजीपाड़ा में एक माह में आठवीं बार नाला उफनने लगा है, जिससे क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव होने से नारकीय हालात बने हुए हैं. सड़क पर फैली गंदगी से लोगों का निकलना भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
ताजनगरी आगरा में बरसातों में जलभराव होना आम बात है, पर मजे की बात तो यह है कि शहर में कुछ स्थानों पर बिन बरसात भी जलभराव देखने को मिलता है. यदि हम बात करें आगरा के वार्ड नंबर-1 काजीपाड़ा की तो यहां चमड़े की कतरन से नाला बार-बार ब्लॉक हो जाता है. जनवरी महीने में यह नाला 8 बार उफन चुका है, जिससे शिवाजी मार्केट वार्ड-16 को भी गंदगी और जलभराव की मार झेलने को मजबूर हैं.
इलाके का हालात जस का तस
जलभराव होने से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का जीना दूभर हो गया है. सड़कों और गलियों में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदार राजेश ने बताया कि जलभराव की समस्या आम बात हो गई है. नगर निगम के कर्मचारी आते हैं तब सफाई होती है, लेकिन उसके 2-3 दिन बाद हालत जस की तस बनी रही है.
जलभराव से परेशान दुकानदार
स्थानीय दुकानदार शिव प्रसाद ने बताया कि अभी लॉकडाउन से भी नहीं उभरे हैं. वहीं, दूसरी और जलभराव होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिव प्रसाद की बिजलीघर पर मिठाई की दुकान है, लेकिन नाले का पानी उनकी दुकान के सामने भर गया है, जिससे वहां ग्राहक तक नहीं आ पा रहे हैं.