आगराःखंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि पहले दारोगा को लाइन हाजिर के बजाय सस्पेंड किया जाए, उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस आयुक्त सत्यजीत गुप्ता से फोन पर वार्ता कराने के बाद पुलिस ने जांच में सस्पेंड करने का आश्वासन दिया, तब परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
क्या है पूरा मामला?
खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले शख्स ने छेड़छाड़ की थी. 21 तारीख को महिला खंदौली थाना गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करने के एवज में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद आहत हुई महिला ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पुलिस आयुक्त सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता सहित सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने उस वक्त परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.