आगरा : सोशल मीडिया पर सपा नेता दिनेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिनेश यादव दो महिलाओं के साथ एक शादी समारोह में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो के चलते सपा डैमेज कंट्रोल मे जुट गई है. पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव का कहना है कि दिनेश यादव न तो जिला पंचायत सदस्य हैं और न ही उनके पास समाजवादी पार्टी में कोई पद है.
सपा नेता दिनेश यादव का महिलाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल - वायरल वीडियो
यूपी के आगरा जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपा नेता दिनेश यादव दो महिलाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव ने सफाई पेश करने की कोशिश की.
खुद को जिला पंचायत सदस्य बताने वाले सपा नेता दिनेश यादव का एक कार्यक्रम में ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एत्मादपुर के गांव खांडा के मुकटपुर का बताया जा रहा है. दरअसल दिनेश यादव की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दिनेश यादव खुद को जिला पंचायत सदस्य बताते रहे हैं. चुनाव से पहले सपा नेता वायरल होते इस वीडियो ने पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब पार्टी के नेता इससे अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
इस बारे में जब फोन पर दिनेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि वह परिवार की शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिनके साथ वह डांस कर रहे हैं, वह उनके रिश्तेदार हैं. परिवार और रिश्तेदार के लोगों के साथ ही वह शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे थे. इधर सपा नेता के वायरल वीडियो से पार्टी की हो रही किरकिरी के चलते सपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. पार्टी का कहना है कि दिनेश यादव समाजवादी पार्टी से संबंध नहीं रखते हैं. उन्होंने जरूर एक बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.