आगरा:ताजनगरी की बेटी वसुंधरा सिंह भारतीय सेना में ऑफिसर (officer in indian army) बन गई हैं. वसुंधरा ने एसएससी डब्लू टेक (ssc w tech) (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमेन) में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक प्राप्त की. वसुंधरा ने सेना में अफसर बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया. वसुंधरा ने उपलब्धि से परिवार, सेनाभ्यास और जिले का नाम रोशन किया है. ईटीवी भारत से वसुंधरा सिंह ने खास बातचीत की. वसुंधरा ने कहा कि आज बेटियां किसी से पीछे नहीं है. सेना में एनडीए के अलावा तमाम अन्य मौके हैं, जिसके जरिए बेटियां सेना में भर्ती हो सकती हैं. अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर सेना में अपना कैरियर बना सकती हैं.
बता दें कि, आगरा के ओल्ड ईदगाह निवासी वसुंधरा सिंह ने एसएसबी के तहत भारतीय सेना में ऑफिसर पद पर चयन हुआ है. वशुंधरा ने एसएससी डब्लू टेक (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमेन टेक्नीकल) में ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वसुंधरा सिंह के पिता अनिल कुमार पेट्रोल पंप संचालक हैं. और उन्होंने भरतपुर के मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की थी.
वसुंधरा सिंह ने बताया कि, पिता अनिल कुमार ने मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की थी. इसलिए घर में हर समय सेना को लेकर और मिलिट्री स्कूल का अनुशासन मिला है. इसलिए बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा थी, जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिताजी से मिली. क्योंकि, पिता जी के कई साथी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं, जो सेना को लेकर बताते हैं. इसलिए पिताजी का सपना था कि, मैं सेना में जाऊं. इसलिए मुझे पिता जी ने शुरू से ही सेना में जाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें-सबसे अमीर 25 लोगों में शामिल हैं आगरा की ये 6 हस्तियां, यूपी के इन जिलों में बढ़े अरबपति