उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैश्य समाज 12 दिसंबर को आगरा में लगाएगा वैश्य महाकुंभ, राजनीतिक अधिकार जन चेतना रथयात्रा शमसाबाद पहुंची

आगरा में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से राजनीतिक अधिकार जन चेतना रथयात्रा बीते 5 दिसंबर 2021 से मैनपुरी से प्रारंभ होकर शनिवार को कस्बा शमसाबाद पहुंची.

जन चेतना रथ यात्रा
जन चेतना रथ यात्रा

By

Published : Dec 11, 2021, 9:05 PM IST

आगरा : जिले के कस्बा शमसाबाद में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से राजनीतिक अधिकार जन चेतना रथयात्रा लक्ष्य-2022, बीते 5 दिसंबर 2021 से मैनपुरी से प्रारंभ हुई. यह उत्तर प्रदेश के विभिन्न कस्बों, नगरों और महानगरों से होती हुई शनिवार को कस्बा शमसाबाद पहुंची.

रथयात्रा के पहुंचते ही कस्बे के तमाम वैश्य समाज के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. रथयात्रा के साथ पहुंचे मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को राजनीति की मुख्यधारा के साथ जोड़ने और समाज की प्रमुख भागीदारी दिलाने का उद्देश्य है.

इस राजनीतिक अधिकार जन चेतना रथयात्रा का आगाज इसी उद्देश्य से किया गया है. सुमंत गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत वैश्य समाज होने के बावजूद भी प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से मात्र 21 विधायक ही वैश्य समाज से हैं.

इसे भी पढ़ेःअखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए ओम बिरला, कही ये बातें

इसके पूर्व राजनीतिक अधिकार रथयात्रा की शमसाबाद के प्रमुख मार्गों पर फेरी निकाली गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे. रथयात्रा की फेरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, भाजपा जिला आगरा कोषाध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता खरे, शमसाबाद नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता का जगह जगह पुष्प वर्षाकर और फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अवनीश कांत गुप्ता ने किया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details