उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश के आगरा थाना बासौनी पुलिस ने सक्रिय पशु चोर गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार. पशु चोर गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने बरामद किए 2 देसी अवैध तमंचे, 5 कारतूस समेत 20 हजार रुपये. बाघ राजपुरा गांव के अभयपुरा चौराहे पर पशु बेचकर पैसे के बंटवारे के लिए जुटे थे गैंग के सदस्य.

गिरफ्तार आगरा पशु चोर गैंग के सदस्य
गिरफ्तार आगरा पशु चोर गैंग के सदस्य

By

Published : Dec 30, 2021, 10:14 AM IST

आगराःउत्तर प्रदेशआगरा जनपद के थाना बासौनी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्षेत्र में सक्रिय पशु चोर गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए गैंग के सदस्यों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी समेत मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस ने पशु चोर गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की. उसके बाद जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, किसान किशन निवासी पुरा बाघराज थाना बासौनी के घर के दरवाजे पर 2 दिन पहले भैंस बंधी हुईं थीं. पशु चोर रात के अंधेरे में किसान की भैंसों को चोरी कर मैक्स पिकअप गाड़ी से ले गए. किसान और ग्रामीणों के जागने पर काफी दूर तक पशु चोरों को खोजा गया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद किशन लाल ने थाना बासौनी पुलिस को पशु चोरी की जानकारी दी और चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना, कहा- सपा कोई पार्टी या दल नहीं, दलदल है

पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर मंगलवार रात को थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बाघ राजपुरा गांव में पशु चोरी करने वाले गैंग के लोग अभयपुरा चौराहे पर पशु बेचकर पैसे के बंटवारे के लिए जुटने वाले हैं. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची तो पशु चोर गैंग के सदस्य पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए पशु चोर गैंग के सदस्यों के पास से 2 देसी अवैध तमंचा, 5 कारतूस समेत 20 हजार रुपये बरामद हुए. मैक्स गाड़ी को पुलिस कब्जे में लेकर थाने पहुंची. जहां पकड़े गए पशु चोर गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में अपना नाम भोला गुर्जर, भूरा सिंह, ओम सिंह, संजीव और विनोद बताया.

थाना पुलिस की कड़ी पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि हमने भूरा खान के साथ मिलकर गैंग बनाया और पशु चोरी की. पुराबाघराज के किसान के 2 पशुओं को चोरी कर छलेसर के कट्टी खाने में शकील को बेच दिए. पशु बेचकर जो पैसे मिले उसमें से 10 हजार रुपये भूरा खान लेकर चला गया. 20 हजार रुपये भोला गुर्जर और विनोद पिकअप से बंटवारे के लिए पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

गैंग के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों जैतपुर क्षेत्र में नहर के पास उन्होंने पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं. भोला गुर्जर पर इटावा आगरा के कई थानों में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने घटना का खुलासा कर पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की और फिर बुधवार को जेल भेज दिया गया. बासौनी क्षेत्र में पशु चोर गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बासोनी आलोक कुमार दीक्षित, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, संदीप यादव, सुनील यादव, सुमित यादव, धीरेंद्र कुमार मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details