आगरा :भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर (atal bihari vajpayee birth place Bateshwar) का कायाकल्प होने वाला है. प्रदेश सरकार ने बटेश्वर में अटल स्मारक, मंदिरों के जीर्णोद्धार और यमुना रिवर फ्रंट के लिए करोड़ों रुपये के बजट को मंजूरी दी है. फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि बटेश्वर में अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक और प्रतिमा के लिए 8.32 करोड़ और मंदिरों के लिए 50 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूर दी गई है. इसके अलावा संग्रहालय और गैलरी के लिए भी पैसे की मंजूरी दी गई है.
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर को चमकाने के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना - MP Rajkumar chahar
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर (atal bihari vajpayee birth place Bateshwar) को सजाने-संवारने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने 50 करोड़ से अधिक रकम की योजनाओं की मंजूरी दी है. फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने इसकी पुष्टि की है.
सांसद ने बताया कि राज्य सरकार से बटेश्वर के विकास के लिए 25 करोड़ का फंड जारी कर दिया है. यमुना किनारे बटेश्वरनाथ मंदिर (Bateshwarnath temple) के साथ 101 मंदिरों की श्रृंखला है. यमुना पर घाटों का निर्माण और मंदिरों के सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. प्रोजक्ट के तहत मंदिर परिसर पर कॉरिडोर विकसित किया जाएगा ताकि भीड़ होने पर भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. बटेश्वर के शौरीपुर में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ ( भगवान श्रीकृष्ण के चचेरे भाई) का मंदिर भी है. पूरे देश से जैन धर्मावलम्बी यहां आते हैं. राज्य सरकार शौरीपुर का विकास करेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 75 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ताज के 500 मीटर के दायरे में व्यावसायिक गतिविधि पर लगायी रोक