आगरा:शहर की लाइफ लाइल एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत ट्रैक बने. यह मांग लंबे समय से आगरा के व्यापारी और विभिन्न संगठन कर रहे हैं. उनका कहना है कि एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के निर्माण के दौरान जाम और अन्य समस्या से जनता जूझेगी. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने एमजी रोड पर एलीवेटेड की बजाय भूमिगत मेट्रो का आग्रह किया.
केंद्रीय मंत्री ने यूपी सरकार से इस पर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आगरा आए सीएम योगी से बुधवार देर शाम सर्किट हाउस में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो चलाने की मांग की. सीएम योगी ने भी उप्र मेट्रो रेल काॅरोपरेशन के एमडी को इस बारे में सर्वे के निर्देश दिए हैं. इससे एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग कर रहे व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों में खुशी लहर है.
बता दें कि आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नई दिल्ली में आगरा सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और राज्यसभा सांसद अनिल जैन से मुलाकात की. दोनों से आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड को लेकर चर्चा की. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्रीय शहरी विकासमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले.
भविष्य को लेकर बदलाव बेहद जरूरी
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस प्रकरण में डीपीआर में बदलाव को लेकर अपनी बात इस प्रकार रखी कि यदि कुछ देरी हो भी गई तो उसको लेकर आने वाले 200 सालों तक इस मेट्रो की योजना के कारण शहर पीड़ित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने यह बात भी रखी कि शहर का हर एक निवासी प्रतिदिन एक बार तो महात्मा गांधी मार्ग पर आ ही जाता है. यह मार्ग आगरा की जीवन रेखा है. जिस पर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल समेत अन्य हैं. यदि इस पर एलीवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में कभी भी न तो एलीवेटेड रोड बन सकेगी और न ही कोई फ्लाईओवर बन सकेगा.
राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए महात्मा गांधी मार्ग पर भूमिगत मेट्रो लाइन ही होनी चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 प्रतिशत अंशदान की बात सामने आने पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकार की सहमति की बात भी रखी और कहा कि फंडिग यूरोपियन बैंक से हो रही है. इसलिए उसके पास भी जाना होगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने आगरा के व्यापारियों की पीड़ा सुनकर विभाग के अधिकारियों से कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटिड की जगह पर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक को लेकर रिपोर्ट मांगे. एक सप्ताह में रिपोर्ट मंगवाएं.