आगरा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 3 घायल - road accident in agra
यूपी के आगरा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए. हादसे में घायल युवकों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी है.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत.
आगरा: खंदौली थाना क्षेत्र में नादऊ गांव के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पांचों युवक नादऊ गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- यह सड़क हादसा खंदौली थनाा क्षेत्र के नादऊ गांव के पास बीती रात को हुआ.
- किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हैं.
- पांचों युवक शादी समारोह में शामिल होकर दो बाइक से वापस अपने घर मथुरा जा रहे थे.
- बास जोखी के समीप रास्ते में गड्ढा होने के कारण साइड बचाते समय अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को चपेट में ले लिया.
- घायलों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी है.
- मृतकों की पहचान किशन देव पुत्र रामस्वरूप और सत्येंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है.
- घायल सिपाही यशपाल सिंह, चंद्रशेखर और जीतू को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.