आगरा: जैतपुर थाना क्षेत्र में चंबल के बीहड़ में सक्रिय हेलो गैंग को प्री एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध कराने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये युवक दूसरे ग्राहकों की आइडी पर हेलो गैंग को दो सौ से अधिक सिम कार्ड उपलब्ध करा चुके थे. एक सिम को ये गैंग को 500 से 800 रुपये में बेचते थे. पुलिस ने हेलो गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ में जानकारी मिली कि कस्बा के ही दो मोबाइल सिम विक्रेता हेलो गैंग को सिम उपलब्ध कराते हैं. जैतपुर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच की. इसके बाद जैतपुर निवासी दीपक जैन और अंकित जैन को गिरफ्तार कर लिया.
हेलो गैंग को बेचते थे सिम
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों की मोबाइल की दुकान है. ये सिम भी बेचते थे. आरोपी पहले से ही सिम एक्टिवेट करके रखते थे. जो ग्राहक उनकी दुकान पर सिम लेने आते थे, उनके आधार कार्ड की दो से तीन फोटो खींच लेते थे. एक सिम ग्राहक को देने के बाद दूसरी सिम एक्टिवेट करके अपने पास रख लेते थे. सिम काे हेलो गैंग के सदस्यों को 500 से 800 रुपये में बेच देते थे. आरोपियों से तीन मोबाइल, 22 प्री एक्टिवेटिड सिम, 34 आधार कार्ड, एक पेन कार्ड और तीन वोटर आइडी कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह, साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह, कांस्टेबल विजय तोमर, बबलू कुमार शामिल रहे.
एसपी पूर्वी ने दी जानकारी
एसपी पूर्वी आगरा अशोक वेंकटेश ने बताया कि पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद जेल भेज दिया गया. ये लोग गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में चंबल और यमुना के बीहड़ क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले संचालित हेलो गेंग को फर्जी सिम उपलब्ध कराते थे.