आगरा : थाना अछनेरामें होली खेलने को लेकर बच्चों मेंविवादहो गया, जिसके बाददोपक्षों के लोग लाठी, डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और जमकरएक-दूसरे पर हमला किया. इससेडेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
आगरा: होली खेलने को लेकर बच्चों में हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
आगरा के थाना अछनेरा में होली खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया, जिसके बाद दो पक्षों के लोग लाठी, डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर एक-दूसरे पर हमला किया.
जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव ताजपुर नगरिया में बच्चे एक-दूसरे से होली खेल रहे थे, तभी बच्चों के बीच होली को लेकर विवाद हो गया.बच्चों के विवाद के बाद बड़े भी इसमें कूद गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे निकल आए.
दोनों पक्ष, घूरेलाल पुत्र रामविलास और नरेन्द्र पुत्र भूरी सिंह की ओर से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें डेढ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना अछनेरा में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.