आगरा:बीएसएफ जवान के घर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे बदमाशों का शुक्रवार की रात को पुलिस संग मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. आरोप है कि बीते 14 अप्रैल को इन्हीं बदमाशों ने शाहगंज के ब्रज विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान के घर पर लूट के मकसद से हमला बोला था. जिसमें जवान की पत्नी जख्मी हो गई थी, लेकिन जवान की बेटी पावनी के शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग निकले थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के पथौली नहर के करीब बदमाशों की टोली एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के मुखबिर तंत्र ने बदमाशों के अरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं, सूचना के बाद शाहगंज थाना पुलिस सहित एसओजी, स्वाट टीम ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को समर्पण करने का मौका दिया था, लेकिन बदमाशों ने भागने के दौरान पुलिस दल पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाशों का नाम निजाम ओर इरशाद है, जिन्हें इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं, एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है. इन तीनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
बीएसएफ जवान के घर हुए लूटकांड में थे शामिल:बीते माह 14 अप्रैल को शाहगंज के वायु विहार स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान उर्वेश के घर इन्हीं बदमाशों ने लूट के मकसद से हमला किया था. वहीं, घटना के दौरान बेटी को स्कूल से लेकर लौटी जवान उर्वेश की पत्नी रेखा पर पीछे से बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें वो घालय हो गई थी, लेकिन जवान की बेटी किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से बाहर निकल आई थी और उसके शोर मचाने पर सभी वहां से भाग गए थे.